Haryana

सोनीपत: अग्रवाल समाज ने विधवाओं को राशन व कंबल वितरित किए

22 Snp-4  सोनीपत: अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला         सोनीपत इकाई की ओर से विधावाओं को कंबल व नगदी, राशन कीट वितरित करते हुए।

सोनीपत, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

की गुड़ मंडी स्थित अग्रसेन परिसर में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला सोनीपत इकाई

की ओर से रविवार काे विधावाओं को कंबल व नगदी, राशन किट वितरित किए गए। सम्मेलन

के चेयरमैन संजय सिंगला ने बताया कि इस कार्यक्रम में सोहन लाल जिंदल सिंगापुर से व

उनके परिवार द्वारा अग्रवाल समाज की 60 जरूरतमंद विधवा माताओं व बहनों को एक राशन कीट,

एक कंबल व 500 की नगद राशि का सहयोग किया गया।

सम्मेलन के जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता, व महामंत्री एडवोकेट अरविंद मित्तल ने बताया

कि अग्रवाल सम्मेलन जिला सोनीपत इकाई द्वारा सोहन लाल जिंदल जैसी दानवीर विभूतियों

व अग्रवाल समाज के सहयोग से अनवरत विधवा पेंशन वितरण कार्यक्रम किया जा रहा है।

जिसमें

अग्रवाल समाज की जरूरतमंद विधवाओं व परिवारों को सम्मेलन द्वारा मासिक पेंशन उनके बैंक

खाते में भिजवा दी जाती है। सम्मेलन की महिला अध्यक्षा बबीता जिंदल व महामंत्री संगीता

मंगला ने बताया कि अग्रवाल सम्मेलन जिला इकाई द्वारा किया जा रहा यह नेक कार्य है।

संजय सिंगला ने बताया कि अग्रवाल समाज द्वारा पिछले 13 वर्षों से अग्रवाल समाज की विधवाओं

को पेंशन दी जाती है और भविष्य में भी जारी रहेगी, सम्मेलन के सदस्यों द्वारा सोहन

लाल जिंदल, उनकी धर्मपत्नी व उनके परिवार के सदस्यों का स्वागत किया गया। प्रेम नारायण

गुप्ता, प्रवीण गोयल, जितेन्द्र गुप्ता, संजीव अग्रवाल, सूरज राय जैन एडवोकेट, सुभाष

जिंदल , मास्टर यशपाल गोयल, युवा अध्यक्ष अनुज मंगला, विवेक गर्ग, गुड़ मंडी के प्रधान

सुरेश गुप्ता, प्रदीप बंसल, अनीता गुप्ता, मोनिका, बबीता,अनीता गोयल आदि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top