हिसार, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिसार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने प्लॉट बेचने के नाम पर 36 लाख रुपए ठगने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान आजाद नगर निवासी सोनू के रूप में हुई है, जिससे पूछताछ की जा रही है। जांच अधिकारी उप निरीक्षक बीर सिंह ने रविवार को बताया कि आरोपी सोनू ने अपने साथी आजाद नगर निवासी कुलदीप के साथ मिलकर प्लॉट बेचने के नाम पर एचटीएम कालोनी, राजगढ रोड निवासी धर्मवीर शास्त्री के साथ इकरारनामा करके 36 लाख रुपए की ठगी की थी जबकि उक्त प्लॉट आरोपियों के नाम था ही नहीं। इस मामले में बारे में एचटीएम कालोनी, राजगढ रोड निवासी धर्मवीर शास्त्री ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने आजाद नगर निवासी कुलदीप से एक बालाजी फार्म हाउस राजगढ़ रोड पर 1239 गज के एक प्लॉट को तीन हजार रुपए प्रति गज के हिसाब से खरीदने के लिए 10 फरवरी 2023 को इकरारनामा किया। इसमें 24 लाख रुपए गवाहों की मौजूदगी में बयाने के रूप में देकर 10 जुलाई 2023 रजिस्ट्री की तारीख तय की। इसी दौरान प्लॉट मालिक बने कुलदीप ने जमीन खरीदने के नाम पर 12 लाख रुपए देवा निवासी सुनील कुमार के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवाए और बाकी बचे रुपए रजिस्ट्री के समय देने तय हुए। मामले के अनुसार 10 जुलाई को प्लॉट मालिक बना कुलदीप रजिस्ट्री करवाने तहसील कार्यालय में नहीं आया। इसके बाद शिकायतकर्ता ने कुलदीप को उक्त प्लाट की रजिस्ट्री करवाने बारे कई बार प्रार्थना की लेकिन वह टाल मटोल करता रहा। उप निरीक्षक बीर सिंह ने बताया कि पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी कुलदीप और सोनू ने योजना के तहत प्लॉट बेचने के नाम पर शिकायकर्ता धर्मवीर शास्त्री के साथ 36 लाख रुपए की ठगी की जबकि वह प्लॉट का मालिकाना हक कुलदीप के पास था ही नहीं। आरोपी सोनू को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर