Haryana

हिसार : विश्व ध्यान दिवस पर पीएसएसएम ने आयोजित किया ध्यान सत्र

पीएसएसएम द्वारा गीता भवन में आयोजित ध्यान सत्र में ध्यान करते शहरवासी।

हिसार, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । विश्व ध्यान दिवस पर पिरामिड स्प्रिच्युअल सोसायटी मूवमेंट (पीएसएसम) एवं पिरामिड मेडिटेशन चैनल (पीएमसी) की ओर से रामपुरा मोहल्ला स्थित गीता भवन में ध्यान सत्र का आयोजन किया गया। इसके तहत एक घंटे का मेडिटेशन करवाया गया जिसमें ‘आनापानसति ध्यान’ की विधि बताई गई। इस अवसर पर काफी संख्या में शहर के लोग उपस्थित हुए जिन्होंने ध्यान के बारे में जाना व इसका अभ्यास किया। ध्यान सत्र का संचालन पीएमसी हिसार की मास्टर वीना ने किया। उन्होंने रविवार को हुए इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को ध्यान की विधि एवं इससे होने वाले लाभों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि ध्यान से तन की स्वस्थता, बुद्धि का विकास, आत्मा का आनंद, एकाग्रता, मन की शांति, संकल्प शक्ति एवं कार्य कुशलता में वृद्धि, भावनात्मक विकास, संबंधों में सामंजस्य, किसी भी परिस्थिति में निर्णय लेने की क्षमता आती है। ध्यान किसी भी समय, किसी भी स्थान पर, किसी भी परिस्थिति में किया जा सकता है। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी उम्र के हिसाब से उतने मिनट प्रतिदिन अवश्य ध्यान करना चाहिए यानी 20 साल 20 मिनट, 40 साल 40 मिनट। मास्टर वीना ने बताया कि ध्यान के अलावा भी पीएसएसम के 3 अन्य सिद्धांत हैं जिसमें शाकाहार, पिरामिड ऊर्जा और आध्यात्मिक विज्ञान शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पीएसएसएम संस्था द्वारा ध्यान पूरी तरह से नि:शुल्क करवाया जाता है। इस अवसर पर पीएसएसएम की टीम से मास्टर वीना के अलावा अंजू पपनेजा, सुमन, गुरमीत, अंजू, लता, शशि, बिमला, राजेश, गुरचरण, सुनील, पवन, नरेश, मोहन आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top