Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाजना-रतलाम में हुई सड़क दुर्घटना पर किया शोक व्यक्त

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (फाइल फोटो)

– प्रभावित परिवारों को दो-दो लाख रुपये देने के दिए निर्देश

भोपाल, 22 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रतलाम जिले के बाजना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार युवकों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दु:ख की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से दो-दो लाख रुपये स्वीकृत कर जारी करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शोकाकुल परिजन के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की हैं। उन्होंने बाबा महाकाल से दिवंगतों की पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने और शोक संतप्त परिवार को गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top