HimachalPradesh

जुब्बल में कार पलटी, एक की मौत

शिमला, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शिमला जिला के जुब्बल क्षेत्र में एक कार पलट गई, जिसमें सवार एक एक व्यक्ति की मौत हुई है। फिलहाल कार कैसे पलटी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना जुब्बल तहसील की है।

दोची निवासी धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात्रि करीब 9 बजे जब वह अपने कमरे की तरफ जा रहा था तो उसे नेशनल हाइवे-705 पर एक गाड़ी के गिरने की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि हिमाचल नंबर HP 10 B4141 NH 705 पर पलट गई थी। जब उन्होंने कार में देखा तो उसमें एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था, उन्होंने उसे बाहर निकाला। इलाज के लिए जुब्बल अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान लाहौरी सिंह उम्र 40 से 45 के बीच निवासी बधाल पीओ दोची तहसील जुब्बल शिमला के रूप में हुई है। जुब्बल पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे का कारणों की जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top