Uttar Pradesh

मुरादाबाद का नाम अर्जुन नगर होने वाला है : श्रीकृष्ण चंद्र शास्त्री

पंचायत भवन परिसर में जिगर मंच पर श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ पर संबोधित करते श्रीकृष्ण चंद्र शास्त्री ठाकुर जी महाराज।

मुरादाबाद, 22 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद का नाम अर्जुननगर होने वाला है। इसीलिए मैं यहां आठ दिवसीय कथा करने आया हूं। यह बातें रविवार को पंचायत भवन परिसर में जिगर मंच पर श्री हरि विराट संकीर्तन सम्मेलन समिति के तत्वावधान में 85 वें वार्षिकोत्सव पर आयोजित आठ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ पर विश्व विख्यात भागवत भास्कर श्रीकृष्ण चंद्र शास्त्री ठाकुर जी महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहीं।

श्रीकृष्ण चंद्र शास्त्री ठाकुर जी महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ पर कहा कि गोरखपुर में आयोजित एक कथा कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझे बताया था कि मुरादाबाद का नाम अर्जुननगर होने वाला है। इसलिए जब श्री हरि विराट संकीर्तन सम्मेलन समिति मुरादाबाद के पदाधिकारियों ने मुझसे यहां श्रीमद्भागवत कथा का आग्रह किया तो मैंने तुरंत यहां कथा करने का आमंत्रण स्वीकार कर लिया। उन्होंने आगे कहा कि मुरादाबाद का नाम अर्जुननगर था, गाजियाबाद का नाम गांधीनगर था।

श्रीकृष्ण चंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि सबके प्रति प्रेम ही भागवत कथा का उद्देश्य है। श्रीमद्भागवत कथा कहती है कि सबसे प्रेम करो। अपना मन श्रीकृष्ण के चरणों में लगाए रखों, आपका कल्याण हो जाएगा। उन्होंने बताया कि भगवान के चरणों में हमारा ध्यान लगा रहेगा तो हमारे मन के विचार भी सात्विक हो जाएंगे।

व्यवस्था में अध्यक्ष सुनील गोयल, मंत्री एडवोकेट विजय कुमार अग्रवाल, पंकज महरोत्रा, सुरेंद्र अग्रवाल, चक्रेश लोहिया, संजय गोयल, पुनीत टंडन, अरूण कपूर, संजय महरोत्रा, अनुराग अग्रवाल, अश्विनी रस्तोगी, अखिलेश रस्तोगी, पंडित ज्ञान चंद शर्मा, चमन कक्कड़, सुरेंद्र वर्मा, अतुल कपूर, उमेश कुमार अग्रवाल, योगेश सहाय अग्रवाल, कांति प्रसाद गर्ग, ज्ञान चंद गुप्ता, विमल यादव, अंकित शुक्ला आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top