– रंगारंग कार्यक्रम के साथ वार्षिकोत्सव हुआ संपन्न
देहरादून, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पीकबू स्कूल के वार्षिकोत्सव (फाउंडर्स डे) पर बच्चों ने भारत के विभिन्न त्योहारों की झलक प्रस्तुत कर समां बांध दिया। इस अवसर पर होली, दीपावली, बिहू, लोहड़ी सहित अन्य त्योहारों का महत्व बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शाया।
मुख्य अतिथि डॉ. अपूर्व जैन, डॉ. प्राची कंडवाल और डॉ. चंदन सिंह घुघुतियाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। स्कूल के प्रबंधक प्रयास सुनेजा ने सभी अतिथियों का बुके और मोमेंटो देकर स्वागत किया।
अतिथियों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए पीकबू स्कूल की प्रबंधन टीम को इस आयोजन की सफलता के लिए बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अपनी ऊर्जा और कला से दर्शकों का मन मोह लिया।
स्कूल की शिक्षिकाओं और अभिभावकों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपनी प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का संचालन मेघा सुनेजा ने कुशलतापूर्वक किया। इस दौरान प्रबंधक अनायास सुनेजा और प्रयास सुनेजा भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम ने सभी को यह संदेश दिया कि भारत की संस्कृति और त्योहारों की विविधता कितनी अनमोल है और इसे बच्चों ने अपने उत्साह और प्रतिभा से साकार किया।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण