Haryana

जींद : बाइक सवार ने महिला से हजाराें की नकदी से भरा बैग छीना

लोगो।

जींद, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बैंक रोड पर शनिवार देर रात युवक ने बाइक सवारों ने महिला को टक्कर मार नगदी भरा बैग छीन लिया। घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास क्षेत्र की नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया लेकिन बाइक सवारों का कोई सुराग नही लगा। बैग में 60 हजार रुपये की नगदी, सोने की अंगूठी, मोबाइल फोन व अन्य दस्तावेज थे। शहर थाना पुलिस ने महिला के बेटे की शिकायत पर अज्ञात युवक के खिलाफ छीना झपटी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सुभाष नगर निवासी राहुल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी मां ऊषा दुकान के बाहर बैंक रोड पर बैग लिए खड़ी थी। उसी दौरान बाइक सवार आया और बाइक से उसकी मां ऊषा को टक्कर मारी। फिर झपट्टा मार कर ऊषा से बैग छीन कर फरार हो गया। बैग में 60 हजार रुपये की नगदी, सोने की अंगूठी, मोबाइल फोन तथा दस्तावेज थे। उषा द्वारा शोर मचाने पर राहुल तथा आसपास के दुकानदारों ने युवक का पीछा भी किया लेकिन बाइक सवार युवक का कोई सुराग नही लगा। रविवार को जानकारी देते हुए शहर थाना के जांच अधिकारी रणधीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने राहुल की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ छीना झपटी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top