Haryana

यमुनानगर में  दिन दहाड़े तेजधार हथियाराें से काटकर युवक की हत्या 

मौके पर जांच करती हुई पुलिस

यमुनानगर, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जगाधरी की गंगानगर कॉलोनी में रविवार काे माेटरसाइकिल सवार युवकाें ने एक युवक की तेजधार हथिथाराें से गला रेतकर हत्या कर डाली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियाें ने दावा किया है कि युवक की माैत पर ही माैत हाे चुकी थी। उसे बाद में एंबुलेंस से यमुनानगर के निजी अस्पताल में ले जाया गया है। सूचना मिलने पर बुढ़िया गेट थाना पुलिस के प्रभारी, अपराध शाखा-2 व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। फिलहाल पुलिस की टीमें इस मामले की जांच कर रही है। मृतक सुफियान के चचेरे भाई साहिल ने बताया कि जब वह यहां पहुंचा तो बदमाश मौके से फरार हो चुके थे। सुफियान के सिर से काफी खून बह रहा था और वह मृत हालत में था। उसे अस्पताल में ले जाया गया है। बाइक सवार तीन से चार बदमाशों के पास तेजधार हथियार और डंडे थे।

रविवार दोपहर बाद बुढ़िया गेट पुलिस थाने के प्रभारी गुरदयाल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के साथ-साथ अपराध शाखा-2 और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है। गली के आपसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top