सेवानिवृत्त एडीजीपी अनिल राव के परिवारजन पहुंचे भूमि आश्रमहिसार, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सुरभि मानव कल्याण ट्रस्ट ने डबवाली अग्निकांड की 29वीं बरसी पर दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहर की नई अनाज मंडी स्थित भूमि आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को गर्म वस्त्र प्रदान कर भोजन खिलाया। सुरभि मानव कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र नारंग ने बताया कि यह कार्यक्रम रविवार को दिवंगत सुरभि राव और अन्य लोगों की स्मृति में आयोजित किया गया, जिन्होंने 23 दिसंबर 1995 के डबवाली अग्निकांड में अपनी जान गंवाई थी। इस हादसे में हरियाणा सरकार के सेवानिवृत एडीजीपी अनिल राव की पांच वर्षीय बेटी सुरभि राव भी शामिल थीं। अनिल राव ने इस घटना में न केवल अपनी बेटी को खो दिया था बल्कि कई अन्य बच्चों को बचाने का साहसिक प्रयास करते हुए खुद भी झुलस गए थे।सुरभि मानव कल्याण ट्रस्ट, जो दिवंगत सुरभि राव की स्मृति में स्थापित किया गया था, इस घटना के पीडि़तों की सहायता और समाज सेवा के विभिन्न कार्यों में सक्रिय है। भूमि आश्रम में आयोजित किये गये सातवें कार्यक्रम में अनिल राव के पुत्र विक्रम राव, पुत्रवधु कीर्ति राव व पुत्री रुचिका ने भाग लेकर बुजुर्गों को गर्म वस्त्र वितरित करने के साथ-साथ उन्हें भोजन भी खिलाया। इस अवसर पर आश्रम संचालक मुकेश कुमार, निशा के अलावा डीएसपी अखिल कुमार बॉक्सर, डीएवी स्कूल के प्रिंसीपल सुनील शर्मा, डॉ. रमेश पूनिया, श्यामसुंदर मधु, हरीश गांधी, अमित मेहता, प्रवीन असीजा, बसंत छाबड़ा, अमित खनेजा, हरीश छाबड़ा, ज्योति नारंग आदि भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर