हावड़ा, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रामकृष्ण परमहंस की धर्मपत्नी मां सारदा देवी की 172वीं जयंती बेलूर मठ में रविवार को धूमधाम से मनाई गई।
मिली जानकारी के अनुसार, बेलूर मठ में रविवार सुबह 4:45 बजे विशेष पूजा का आयोजन किया गया। मंदिर में मंगलआरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। तदुपरांत दिन भर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य मंदिर के बायीं तरफ गंगा तट पर बने अस्थायी मंच पर भजन-कीर्तन, मंगल गीत, कथा, पदावली, कीर्तन, गीतनाट्य, बाउल गीत और भजन किये गये। पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
इस मौके पर हुगली के जयरामबाटी-कामारपुकुर में भी सारदा देवी के जन्मदिन पर एक विशेष पूजा का आयोजन किया गया। सुबह से ही यहां भक्तों की भीड़ देखी गई।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा