Uttar Pradesh

महिलाओं के स्वावलंबन की ओर कदम, डीएलएसए सचिव ने प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को बांटे प्रमाण-पत्र

प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को प्रमाण-पत्र देते डीएलएसए सचिव।

– जीएसबी सेवा समिति ने सौंदर्य प्रसाधन, सिलाई-कढ़ाई और चायनीज कुकिंग का दिया प्रशिक्षण

मीरजापुर, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) मीरजापुर के तत्वावधान में रविवार को

आयोजित एक कार्यक्रम में अपर जनपद न्यायाधीश एवं डीएलएसए सचिव विनय आर्या ने घुरहूपट्टी स्थित स्वयंसेवी संस्थान जीएसबी सेवा समिति द्वारा रोजगारपरक प्रशिक्षण प्राप्त 109 महिलाओं और बालिकाओं को प्रमाण-पत्र वितरित किए।

कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाना था। सचिव विनय आर्या ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग एवं केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के जरिए महिलाएं और बालिकाएं रोजगारपरक प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन रही हैं। जीएसबी सेवा समिति के इस प्रयास की उन्होंने सराहना करते हुए इसे समाज के उत्थान में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

संस्थान की प्रबंधक फारिहा खान ने जानकारी दी कि समिति ने महिलाओं को सौंदर्य प्रसाधन, सिलाई-कढ़ाई और चायनीज कुकिंग का प्रशिक्षण प्रदान किया, जिससे वे अपने परिवार का आर्थिक सहयोग कर सकती हैं।

कार्यक्रम के दौरान रूपा अग्रहरी, जान्हवी बरनवाल, साइना बानो, रूबीना बानो, साजिया बानो और माही अग्रहरी सहित अन्य प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में जीएसबी सेवा समिति के स्टाफ, डीएलएसए के वरिष्ठ सहायक दीपक श्रीवास्तव, अंगद यादव, पीएलवी जय प्रकाश सरोज, ओम प्रकाश कसेरा और सतीश यादव का योगदान रहा।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top