Uttrakhand

समर्थकों के साथ शालिनी सैनी ने मेयर पद के लिए ठोकी दावेदारी

आवेदन पत्र सौंपते हुए

हरिद्वार, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम के मेयर पद के लिए प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी की धर्मपत्नी शालिनी सैनी ने ढोल नगाड़ों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों के साथ महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग को अपना आवेदन पत्र सौंपा। इस अवसर पर शालिनी सैनी ने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी उन पर अपना विश्वास जताती है तो वह इस बार भी हरिद्वार नगर निगम की सीट हरिद्वार की जनता के सहयोग से कांग्रेस पार्टी की झोली में डालने का काम करेंगी।

उन्होंने कहा कि वह धर्मनगरी, हरिद्वार पौराणिक और धार्मिक पहचान को बनाते हुए जनता की भावनाओं के अनुरूप हरिद्वार के विकास के लिए काम करेंगी। उन्होंने साफ कहा कि धामी सरकार को हरिद्वार की जनता, व्यापारी, होटल, रेडी पटरी और जनप्रतिनिधियों से बात करने और उन्हें विश्वास में लेने के बाद ही कॉरिडोर योजना पर आगे बढ़ना चाहिए।

उन्होंने भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कॉरिडोर योजना के लिए हरिद्वार के धार्मिक और पौराणिक स्वरूप से छेड़छाड़ की गई तो यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि वह हरिद्वार को साफ स्वच्छ बनाने के साथ साथ हरिद्वार वासियों को बिजली और साफ पानी हरिद्वार की साफ सफाई देने के लिए कृत संकल्प हैं। शालिनी सैनी के साथ समर्थ अग्रवाल, सरिता शर्मा, शिखा शर्मा, बीना जाटव, प्राची सैनी, कमलेश भारद्वाज, दीपिका गुप्ता, माया देवी, श्रीमती रीना देवी, अनिता सिंह ने ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा के नेतृत्व में महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग को अपना आवेदन पत्र सौंपा।

इस अवसर पर महिला आयोग की प्रथम अध्यक्ष संतोष चौहान, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर, ग्रामीण जिलाध्यक्ष अंजू मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष अंजू द्विवेदी, अमन गौड़, सुंदर सिंह मनवाल, शशि झा, नलिनी दीक्षित, नीलम सैनी, मंजू गोयल, सुनीता चौहान, वेद रानी, पार्वती नेगी, नहार सिंह यादव सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top