शोणितपुर (असम), 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शोणितपुर जिले के रंगापाड़ा रेलवे स्टेशन से रेलवे पुलिस ने चार धनेश पक्षी समेत एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर लाचित एक्सप्रेस ट्रेन में चलाए गए तलाशी के दौरान चार धनेश पक्षी समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपित की पहचान मेरियास मुंडा के रूप में की गई है। गिरफ्तार आरोपित उदालगुरी से हारमती चारों धनेश पक्षियों को ट्रेन के जरिए लेकर जा रहा था। इस दौरान उसे रंगापारा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। बरामद चारों धनेश पक्षी को रेलवे पुलिस ने वन विभाग को सौंप दिया। वन विभाग इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी