मुंबई, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुंबई के वडाला इलाके में अंबेडकर कॉलेज के पास चार वर्षीय बच्चे को कुचल कर फरार हुए कारचालक भूषण संदीप गोले (19) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की गहन छानबीन वडाला पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
पुलिस के अनुसार वडाला में अंबेडकर कॉलेज के पास चार वर्षीय बच्चा आयुष लक्ष्मण किनवाडे शनिवार शाम को खेल रहा था। उसी समय तेज रफ्तार कार चलाते हुए भूषण ने बच्चे को कुचल दिया और घटनास्थल से फरार हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही वडाला पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चे को केईएम अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वडाला पुलिस स्टेशन की टीम ने इस मामले को दर्ज करके सीसीटीवी के सहयोग से आरोपित की तलाश शुरू की। आज सुबह पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आयुष किनवाड़े के मां-बाप अंबेडकर कालेज के पास झोपड़े में रहते हैं और मजदूरी कर अपनी आजीविका चलाते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) यादव