HEADLINES

 पश्चिम बंगाल में संदिग्ध कश्मीरी आतंकी गिरफ्तार

Arrest

दक्षिण 24 परगना, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू कश्मीर एसटीएफ और बंगाल पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग अस्पताल मोड़ इलाके से शनिवार रात काे आतंकवादी गतिविधियों में शामिल एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

रविवार को पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार शख्स का नाम जावेद मुंशी है और वह मूल रूप से कश्मीर के श्रीनगर का निवासी है। आरोप है कि वह आतंकवादी संगठन तहरीक-उल-मुजाहिदीन का सदस्य है। जावेद कैनिंग अस्पताल मोड़ इलाके में अपने एक रिश्तेदार से मिलने आया था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जावेद से पूछताछ की जा रही है। विस्तृत विवरण इंतजार है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top