West Bengal

गंगासागर मेला के मद्देनजर सियालदह डिवीजन की ट्रेनों के बढ़ेगी डिब्बों की संख्या

Train

कोलकाता, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पौष संक्रांति के मौके पर पुण्य स्नान के लिए दूर-दराज से लोग गंगासागर आते हैं। 10 से 18 जनवरी तक चलने वाले गंगासागर मेले के मद्देनजर पूर्व रेलवे की तरफ से सियालदह डिवीजन में ट्रेनों के कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

गंगासागर के मौके पर सियालदह, नामखाना और काकद्वीप स्टेशनों पर सबसे ज्यादा भीड़ होती है। इसलिए 12 से 16 जनवरी तक इन तीनों स्टेशनों पर विशेष ध्यान दिया गया है। पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सियालदह शाखा में ये कदम उठाए हैं।

पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, गंगासागर मेले के दौरान आमतौर पर सियालदह स्टेशन पर रोजाना 15 से 18 लाख यात्री आते हैं। यात्रियों के अतिरिक्त वीर को संभालने के लिए ट्रेन में कोचों की संख्या बढ़ाई जा रही हैं। प्रत्येक ट्रेन में नौ की जगह 12 कोच होंगे। साथ ही, यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए 12 डिब्बे वाले दो खाली रेक भी तैयार रखे जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top