शिमला, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं शिमला सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने कांग्रेस सरकार पर हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को चौपट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति को खराब करने के लिए कांग्रेस पार्टी और उसके नेता जिम्मेदार हैं। उन्होंने विधानसभा में कांग्रेस नेताओं के जवाबी प्रश्नों से बचने और जनता को गुमराह करने का आरोप भी लगाया है।
डॉ. भारद्वाज ने रविवार काे एक बयान में कहा कि कांग्रेस नेताओं के तर्कों और बयानबाजी से यह साफ नजर आता है कि उनकी सरकार हिमाचल के विकास में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। विशेष रूप से मुख्यमंत्री के सुप्रीम कोर्ट जाने की घोषणा को लेकर उन्होंने सवाल उठाया और कहा कि यह कदम क्यों उठाया जा रहा है, यह समझ से बाहर है।
सांसद ने प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे पर भी चिंता जताते हुए कहा कि हिमाचल के अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सकों की भारी कमी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में नाै से 56 प्रतिशत तक चिकित्सकों की कमी पाई गई है। शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज से लेकर जिला अस्पतालों तक, विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी गंभीर समस्या बन चुकी है। चंबा और सिरमौर जिलों में चिकित्सकों की सबसे अधिक कमी है जो 42 प्रतिशत तक बताई जा रही है। यह खुलासा विधानसभा में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की 2022-23 की रिपोर्ट में हुआ है।
इसके अतिरिक्त डॉ. भारद्वाज ने कहा कि कैग रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के अस्पतालों में लाखों रुपये के उपकरणों की खरीद के बावजूद उनका उचित उपयोग नहीं हो रहा है क्योंकि स्टाफ की कमी है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी के नेता आंकड़ों को मनगढ़ंत बताने की कोशिश करेंगे, लेकिन यह रिपोर्ट वास्तविक और सरकार द्वारा प्रस्तुत की गई है।
भाजपा नेता ने प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं की खामियों का खुलासा करते हुए बताया कि कैग रिपोर्ट में यह सामने आया है कि 18 स्वास्थ्य संस्थानों में सात बिना लाइसेंस एक्सरे सुविधा के चल रहे थे, जबकि 25 चयनित स्वास्थ्य संस्थानों में से 12 बिना लाइसेंस के रक्त बैंक चला रहे थे। इसके अलावा, 575 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 98 ने जैव चिकित्सा अपशिष्ट के निपटान के लिए राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनुमति नहीं ली।
डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस सरकार की कार्यशैली से यह साफ नजर आता है कि कांग्रेस प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के बजाय उसे आत्मसमर्पण की ओर ले जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला