हरिद्वार, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सिक्ख समाज के दसवें गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादे, माता गुजर कौर और समूह शहीदों को समर्पित सफर-ए-शहादत पंचपुरी के समस्त गुरुद्वारों में मनाया जा रहा है। निर्मल संतपुरा आश्रम गुरुद्वारे के परमाध्यक्ष संत जगजीत सिंह शास्त्री ने बताया कि 21 से 28 दिसंबर तक चार साहिबजादे बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह माता गुजर कौर के साथ समूह शहीदों की याद में शहीदी सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत गुरुद्वारों में रोजाना श्रीसुखमणि साहिब पाठ और इतिहास कथा सुनाकर संगत को निहाल किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यह सप्ताह सिक्खों के लिए बहुत पवित्र सप्ताह होता है। दशम पिता गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों ने युवा काल में ही देश और कौम के लिए अपना बलिदान दिया, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। ऋषिकेश स्थित हेमकुंट साहिब गुरुद्वारे में शनिवार देर रात तक शबद-कीर्तन, कथा का श्रवण संगत ने किया, जिसमें हरिद्वार से भी सैकड़ों की संख्या में संगत शामिल हुई। उन्होंने कहा कि इसके बाद गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाशोत्सव आ रहा है जिसकी तैयारी की जा रही है। प्रतिवर्ष की भांति प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
इस अवसर पर संत बलजिंदर सिंह शास्त्री, संत तरलोचन सिंह, संत मंजीत सिंह, सरबजीत कौर, हरजीत सिंह, इंदरजीत सिंह बिट्टू, हरविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, हपिंदर सिंह, अमरजीत सिंह, सुमन शर्मा, बादल, अंकुर, हरमन आदि उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला