Maharashtra

ठाणे जिले के शाहपुर में महालक्ष्मी ज्वैलर्स के बाहर फायरिंग, एक की मौत

मुंबई, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ठाणे जिले में स्थित शाहपुर में स्थित पंडित नाका इलाके में महालक्ष्मी ज्वैलर्स नामक दुकान के सामने मोटर साइकिल से आए दो अज्ञात बदमाशों ने शनिवार को देर रात फायरिंग की और फरार हो गए। इस घटना में घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन रविवार को सुबह युवक की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार शाहपुर के पंडित नाका इलाके में स्थित महालक्ष्मी ज्वैलर्स के सामने शनिवार को देर रात दोपहिया वाहन पर सवार अज्ञात बदमाश आए और दुकान में फायरिंग कर दी। गोलीबारी में दुकान का कर्मचारी 25 वर्षीय दिनेश कुमार चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान आज सुबह उनकी मौत हो गई। शाहपुर पुलिस स्टेशन की टीम ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी के माध्यम से आरोपितों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। इस घटना से शाहपुर में दहशत फैल गई है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top