Uttar Pradesh

बीएचयू की अनूठी पहल: किसानों के पशुधन को मिली नई जिंदगी

बीएचयू : किसानों के पशुधन को नई जिंदगी देने की पहल, स्वास्थ्य शिविर में 200 पशुओं का इलाज
बीएचयू : किसानों के पशुधन को नई जिंदगी देने की पहल, स्वास्थ्य शिविर में 200 पशुओं का इलाज

– 200 पशुओं का इलाज

मीरजापुर, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । किसानों के पशुधन को स्वस्थ और उत्पादक बनाने के उद्देश्य से बीएचयू के राजीव गांधी साउथ कैंपस के पशु चिकित्सा विज्ञान विभाग और एनआईसीआरए परियोजना ने दांती गांव में पशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया।

इस शिविर में 50 से अधिक किसानों ने भाग लिया, और 200 से अधिक पशुओं का इलाज किया गया। किसानों को कृमिनाशक दवाइयां, खनिज मिश्रण और पशु स्वास्थ्य से संबंधित अन्य आवश्यक उत्पाद वितरित किए गए। शिविर का उद्देश्य किसानों को उनके पशुओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और बेहतर उपचार सेवाएं उपलब्ध कराना था।

डॉ. अनुपम नेमा और सुधीर राजपूत के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बीएचयू के विशेषज्ञ डॉ. प्रिय रंजन कुमार, डॉ. विनोद कुमार, और डॉ. क्रुति देबनाथ ने किसानों को पशुपालन, स्वच्छता, और बीमारियों की रोकथाम के तरीकों पर जानकारी दी।

यह पहल किसानों के लिए एक नई आशा लेकर आई है, जिससे उनके पशु स्वस्थ और अधिक उत्पादक होंगे। शिविर में दी गई सेवाएं और जानकारी किसानों को लंबे समय तक लाभान्वित करेंगी।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top