काठमांडू, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारत के जाने माने फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम ने नेपाल सरकार को खत लिख कर जनवरी में होने वाले हाथी महोत्सव को रोकने का आग्रह किया है। उन्होंने पर्यटन प्रवर्धन के नाम पर हाथियों के साथ किए जाने वाले व्यवहार पर आपत्ति जताई है।
जॉन अब्राहम ने नेपाल के पर्यटन तथा संस्कृति मंत्री बद्री पांडे को संबोधित करते हुए यह पत्र भेजा है। नेपाल में जंगल सफारी के लिए मशहूर चितवन में हर वर्ष होने वाले हाथी महोत्सव को रोकने और इस तरह के महोत्सव में हाथियों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि हाथी महोत्सव में प्रतियोगिता और खेलों के नाम पर हाथी के साथ किए जाने वाला व्यवहार संवेदनहीन है इसलिए इस तरह के महोत्सव में हाथी के प्रयोग पर रोक लगानी चाहिए। खुद को जानवरों का प्रेमी बताते हुए जॉन अब्राहम ने लिखा है कि हाथी महोत्सव में हाथियों के बीच होने वाले फुटबॉल और पोलो जैसे खेलों से उनके शारीरिक स्थिति पर नकारात्मक असर होता है इसलिए इस तरह की प्रतियोगिता को बंद किया जाना चाहिए।
इतना ही नहीं जॉन अब्राहम ने हाथी के ऊपर पर्यटकों को सवार करा कर उसे पूरे जंगल में घुमाए जाने को भी मानवीय संवेदना के विपरीत बताया है। जॉन ने अपने पत्र में लिखा है कि नेपाल सरकार को इस विषय पर गंभीरता से विचार करना चाहिए कि आखिर हाथी का इस तरह के प्रयोग कितना उचित है? उन्होंने कहा कि पर्यटकों को बिठाकर हाथी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन होना भी दुखद है इसलिए सिर्फ मनोरंजन के लिए इस तरह के खेलों पर रोक लगाने की आवश्यकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास