HEADLINES

पूर्व सांसद जयाप्रदा पर अभद्र टिप्प्णी केस में अब 23 दिसम्बर को होगी सुनवाई

रामपुर लोकसभा से पूर्व सांसद व फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा

-सपा नेता आजम खां, पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन, पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम, फिरोज खां आदि हैं आराेपित

मुरादाबाद, 21 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । रामपुर लोकसभा से पूर्व सांसद व फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा पर अभद्र टिप्प्णी केस में चल रही सुनवाई शनिवार को न्यायिक अधिकारी के अवकाश पर रहने से टल गई। मामले में कोर्ट में अब अगली सुनवाई की तिथि 23 दिसम्बर निर्धारित की गई है।

पांच साल पहले वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जयाप्रदा पर अशोभनीय टिप्पणी की थी। मामले में रामपुर निवासी मुस्तफा हुसैन ने सपा नेता आजम खां, पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन, पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम, फिरोज खां, आयोजक मोहम्मद आरिफ और रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर खां के खिलाफ केस दर्ज कराया था।

मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट के जज एमपी सिंह की अदालत में हो रही है। विशेष लोक अभियोजक मोहनलाल विश्नोई ने बताया कि न्यायिक अधिकारी के अवकाश पर रहने से भी सुनवाई टल गई। इसके अलावा कोर्ट में बयान के लिए पीड़िता जयाप्रदा को बयान दर्ज कराने आना था पर वह भी आज किसी कारणवश नहीं पहुंच सकीं। अब इस केस की सुनवाई के लिए 23 दिसम्बर तिथि निर्धारित की गई है। पूर्व सांसद जया प्रदा को बयान के लिए तलब किया है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top