Jammu & Kashmir

सोहांजना में भव्य गौ गोपाल महायज्ञ में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

सोहांजना में भव्य गौ गोपाल महायज्ञ में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

जम्मू, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सोहांजना गांव में श्री द्वारिका नाथ शास्त्री महाराज जी की पवित्र समाधि पर 9 दिवसीय गौ गोपाल महायज्ञ के चौथे दिन, नटमंच जम्मू संगठन के कलाकारों ने नशे की लत के खिलाफ एक शक्तिशाली नाटक के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तरुण शर्मा, विकास जसरोटिया और अन्य लोगों द्वारा प्रस्तुत नाटक का उद्देश्य युवाओं में शराब, सिगरेट और ड्रग्स के खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।

इस कार्यक्रम को प्रसिद्ध भजन गायक स्वामी बुआ दीता और श्यामसुंदर के साथ-साथ कथावाचक गौतम, सुरेश, कुलदीप और अमित ने और समृद्ध किया। यज्ञ के सूत्रधार पूज्य गंगाधर जी ने दर्शकों के साथ आध्यात्मिक अंतर्दृष्टि और शास्त्र ज्ञान साझा किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक किरण दीप कौर, एसपी साउथ जम्मू अजय शर्मा, मंडल ब्लॉक बीडीओ किरण दीप कौर और हायर सेकेंडरी स्कूल सोहांजना के प्रिंसिपल बिट्टू महंत प्रमुख रूप से उपस्थित थे। प्रख्यात डोगरी कवि बिशन वेदी ने भी अपनी रचनाएं सुनाईं जिससे समारोह में सांस्कृतिक गहराई आई।

108 कुंडीय यज्ञशाला में विद्वानों ने गोपाल सहस्रनाम और वास्तु पीठ होम जैसे पवित्र अनुष्ठान किए जिसमें यजमानों ने शुद्ध देसी गाय का घी और हवन सामग्री अर्पित की। साथ ही एक जीवंत मेले में खाद्य स्टॉल, मनोरंजन और झूले लगे हुए थे। पूज्य गंगाधर जी ने आध्यात्मिक भक्ति के साथ-साथ देशभक्ति के महत्व पर जोर दिया, राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान में मण्डली का नेतृत्व किया। एसपी साउथ अजय शर्मा राष्ट्रीय गौरव के इस प्रदर्शन में शामिल हुए।

सरकारी अधिकारियों ने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के लिए चिकित्सा सुविधाओं और सराहनीय पुलिस सेवा सहित निर्बाध व्यवस्था सुनिश्चित की है। आने वाले दिनों में लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए वन-वे ट्रैफिक प्रबंधन लागू किया गया है। आयोजकों ने उपस्थित लोगों से इन व्यवस्थाओं में पूर्ण सहयोग करने का आग्रह किया है। बताते चलें कि गौ गोपाल महायज्ञ आस्था, सांस्कृतिक अभिव्यक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी का संगम बना हुआ है जो प्रतिभागियों पर अमिट छाप छोड़ रहा है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top