West Bengal

मौसुनी द्वीप पर लगी आग, 11 कॉटेज जलकर खाक

मोसुनी द्वीप पर लगी आग, 11 कॉटेज जलकर खाक

दक्षिण 24 परगना, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पर्यटन सीजन में दक्षिण 24 परगना जिले के मौसुनी द्वीप में शनिवार शाम आग लगने से 11 कॉटेज जलकर खाक हो गए। आरोप है कि लकड़ी से बने कॉटेजों में अग्निशमन की कोई व्यवस्था नहीं थी। इसलिए आग तेजी से फैल गई। खबर सुनकर कोस्टल थाने पुलिस मौके पर पहुंची। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। इस लोकप्रिय पर्यटक स्थल पर तीन महीने में यह दूसरी आग की घटना है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार शाम करीब साढ़े चार बजे शॉर्ट सर्किट से महामाया कॉटेज में आग लग गयी। फ्रेजरगंज तटीय पुलिस स्टेशन क्षेत्र के साल्टघेरी बलियारा में होमस्टे मिट्टी और बांस कांची से बनाया गया था। जिस समय आग लगी, उस समय तीन पर्यटक बगल के भोजन कक्ष में खाना खाने गए। उन्होंने और आसपास के अन्य लोगों ने सबसे पहले जलने की गंध और धुआं देखा और आग देखने के लिए घर के पास गए। देखते ही देखते आग फैल गई। होमस्टे में कुल 20 कमरे हैं। इनमें से 11 कमरे जलकर खाक हो गए हैं।

सुदूर द्वीपीय इलाका होने के कारण वहां फायर ब्रिगेड के पहुंचने का कोई रास्ता नहीं था। स्थानीय निवासियों की मदद से करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन कॉटेज पूरी तरह से नष्ट हो जाने के कारण कॉटेज मालिक परेशान हैं। कथित तौर पर, इस लोकप्रिय पर्यटन स्थल के अधिकांश कॉटेज में अग्नि निकासी नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top