मीरजापुर, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जनपद में गो-तस्करी और इससे जुड़े अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज हो गया है। लालगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गो-तस्करी में प्रयुक्त दो वाहनों को गोवंश सहित पकड़ा। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि तस्करों ने पुलिस को रोकने के लिए कीलों का पट्टा बिछाया लेकिन पुलिस ने सूझबूझ से पीछा करते हुए तस्करों को पकड़ लिया। एक अन्य ट्रक कीलों के कारण पंक्चर हो गया और उसे भी कब्जे में लिया गया। तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गोवंश को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा