Delhi

लहर-2024 आर्ट प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

नई दिल्ली, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली सरकार के डॉ. बी. आर. अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस के परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स (पीवीए) के युवा कलाकारों की आर्ट प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए शनिवार को लहर-2024 आर्ट प्रदर्शनी का शानदार आगाज़ हुआ। चाणक्यपुरी स्थित शंकर चिल्ड्रन ट्रस्ट सेंटर में आयोजित प्रदर्शनी में सरकारी स्कूलों के बच्चों द्वारा बनाई गई आर्ट को देखकर लोग उनके मुरीद हो गए। यहां संगीत, विजुअल आर्ट्स, फिल्म मेकिंग, एक्टिंग और मीडिया स्टडीज के क्षेत्र में छात्रों ने अपना हुनर दिखाया। दो दिवसीय प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री आतिशी व पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उद्घाटन किया और बच्चों की प्रतिभाएं देखीं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि इस प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा दिखाई गई रचनात्मकता और अभिव्यक्ति बेहद सराहनीय है। इस प्रदर्शनी ने न केवल हमारे बच्चों की प्रतिभा को उजागर किया है बल्कि इन युवा कलाकारों की रचनात्मकता और क्रिटिकल थिंकिंग को भी बढ़ावा दिया है। इन स्कूलों में मिल रहे शानदार एक्सपोज़र द्वारा हम युवा आर्टिस्टों के लिए भविष्य के लिए शानदार मौक़े तैयार कर रहे है। आज हमारे लिए बहुत ख़ुशी और गर्व की बात है कि, डॉ.बीआर. अंबेडकर स्कूल ऑफ़ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस जिनकी कुछ साल पहले ही शुरुआत हुई, एक सपने के साथ शुरुआत हुई कि सरकारी स्कूलों में भी टैलेंटेड बच्चे पढ़ते है। सरकारी स्कूलों के बच्चे जो ग़रीब परिवारों से आते है उनमें टैलेंट की कोई कमी नहीं है और उनके टैलेंट को सही दिशा मिलनी चाहिए।

इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में शिक्षा क्रांति को लेकर देखा गया सपना अब साकार हो रहा है। हमारे दिल्ली सरकार के स्कूलों में बड़े-बड़े कलाकार तैयार हो रहे हैं। जब मुझे दिल्ली सरकार के स्कूल चलाने का मौका मिला, तो मैंने परफॉर्मेंस विजुअल आर्ट के पांच स्कूल बनाए और आज यहां कलाकार पढ़ते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top