West Bengal

अपहरण के छह घंटे के भीतर नाबालिग बरामद, दो गिरफ्तार

मालदह, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मालदह जिले में हरिश्चंद्रपुर थानांतर्गत सलालपुर गांव में शनिवार सुबह बदमाशों ने एक व्यवसायी की बेटी को उसके घर के सामने वाली सड़क से अपहरण कर लिया था। इस घटना के छह घंटे के भीतर पुलिस ने व्यवसायी की नाबालिग बेटी को बरामद करते हुए इस घटना में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। मालदह पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार सुबह अपने घर के सामने खेल सात वर्षीय अफरोजा खातून का बाइक सवार दो अपहरणकर्ताओं ने अपहरण कर लिया था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। इस दौरान पुलिस को पता चला कि लड़की को उत्तर दिनाजपुर जिले में रखा गया है। इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर नाबालिक लड़की को बरामद किया और दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने आखिर लड़की का अपहरण क्यों किया था।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top