Sports

टेबल टेनिस चैम्पियनशिप : छत्तीसगढ़ को हराकर तमिलनाडु ने खिताब पर किया कब्जा

खिताब के साथ विजेता खिलाड़ी

लखनऊ, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्युत परिषद टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के फाइनल में टीम इवेंट में तमिलनाडु ने छत्तीसगढ़ को हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। वहीं असम ने आंध्र प्रदेश को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त करने में सफल रहा।

तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ के बीच मुकाबला कांटे का रहा। पहले दोनों ही टीमें एक-दूसरे के खिलाफ बढ़त बनाने के लिए पसीने बहाती रही। कभी तमिलनाडु तो कभी छत्तीसगढ़ मैच में हावी होता दिखा, लेकिन अंत में तमिल ने एक गोल की बढ़त लेकर छत्तीसगढ़ को तीन-दो से मात दे दी। वहीं असम और आंध्र प्रदेश के बीच तीसरे स्थान के लिए मुकाबला हुआ। इसमें असम ने पहले ही बढ़त बना ली। हालांकि आंध्र प्रदेश ने भी एक बार एक अंक की बढ़त के साथ बराबरी करने की कोशिश की, लेकिन अंत में असम ने मैच को तीन-एक से जीत लिया।

वहीं डबल्स मेंस मुकाबले में तमिलनाडु के पी. रमेश और नवाब जान की जोड़ी ने कड़े मुकाबले में असम की जोड़ी अनुपम और अनिमेश की जोड़ी को तीन-दो में मात दे दी और तमिल की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे डबल्स में छत्तीसगढ़ के रजनीश और अनुराग की जोड़ी ने छत्तीसगढ़ के प्रशांत और समीर की जोड़ी को तीन-दो से मात देकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

वहीं सिंगल मेंस में तमिलनाडु के पी.रमेश ने कोलकाता के गौतम सिन्हा को तीन-शून्य से मात देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। शुरु से ही पी. रमेश हावी रहे और अंत तक कोशिशों के बावजूद गौतम सिन्हा एक गोल भी नहीं कर पाये। वहीं तीसरे स्थान के लिए छत्तीसगढ़ के रजनीश ओबराय और असम के अनुपम के बीच मुकाबला हुआ। इसमें रजनीश शुरू से ही हावी हो गये और अंत तक हावी रहे। रजनीश ने 3-0 से मैच को जीत लिया।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top