HEADLINES

मोहाली में तीन मंजिला इमारत ढही, कई लोगों के दबे होने की आशंका

पंजाब के माेहाली में ढही इमारत का मलबा हटाते एनडीआरएफ कर्मचारी

– पुलिस, फायर ब्रिगेड व एनडीआरएफ ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

चंडीगढ़, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पंजाब के मोहाली में शनिवार की शाम एक तीन मंजिला इमारत ढह गई। इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने का दावा किया जा रहा है। इमारत की तीसरी मंजिल पर जिम था और हादसे के समय खुला था। पुलिस, फायर ब्रिगेड तथा एनडीआरएफ की टीमों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। पुलिस इमारत के मालिक की तलाश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक मोहाली के सोहाना में हादसे का शिकार हुई इमारत के बगल में स्थित खाली प्लाट में बेसमेंट निर्माण के लिए खुदाई की जा रही थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ढही इमारत तथा खाली प्लाट का मालिक एक ही है। शनिवार को प्लाट में जेसीबी मशीनाें से बेसमेंट की खुदाई चल रही थी, तभी उससे लगी इमारत नींव कमजोर होने के कारण ढह गई। इस इमारत में निजी दफ्तरों के अलावा ऊपरी मंजिल पर जिम भी चल रहा था और जिस वक्त इमारत गिरी उस समय उसके खुला हाेने की सूचना है। ऐसे में मलबे में जिम आए लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। अभी इस बारे में औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासन जिम प्रबंधकों से संपर्क कर रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि जिम में 10 से 15 लोगों मौजूद थे।

घटना की सूचना मिलते ही मोहाली के एसएसपी, रूपनगर रेंज के डीआईजी मौके पर पहुंचे। पुलिस की सूचना पर एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।

मोहाली की उपायुक्त आशिका जैन के मुताबिक मौके पर बचाव दल पहुंच चुका है। मलबे को हटाने और लोगों को बचाने का काम जारी है। डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के अनुसार पुलिस ने इमारत के मालिक का पता लगा लिया है, उसे बुलाया गया है। जिम में कितने लोग थे इसके बारे में अभी पुष्ट जानकारी नहीं है। मलबा हटने के बाद ही स्थिति

स्पष्ट हाे सकेगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top