पटना, 21 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।दरभंगा जिले में सड़कों के बेहतर देखरेख के लिए केंद्र सरकार ने एनएच-527 ई के 27.850 किलोमीटर के अल्पकालिक रखरखाव के कार्यों के लिए तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। रखरखाव संबंधित कार्य दरभंगा मुख्यालय के हजमा चौक से कुम्हिया चौक, बहेरी (दरभंगा) तक किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री-सह-पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, दरभंगा जिले में सड़क रखरखाव के लिए केंद्र सरकार द्वारा दी गई स्वीकृति से राज्यवासियों को खासा लाभ मिलेगा। हम केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने राज्य द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए परियोजना को मंजूरी दी।परियोजना को पूर्ण करने के लिए दो करोड़ नवासी लाख पचहत्तर हजार आठ सौ सड़सठ रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।पथ के नवीनीकरण से न केवल दरभंगा एवं आसपास के क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा, बल्कि सड़क सुरक्षा में भी सुधार होगा। साथ ही समस्तीपुर के रोसड़ा से दरभंगा की यात्रा और भी सुविधाजनक हो जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी