मंडला, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रथम विश्व ध्यान दिवस का आयोजन जिला प्रशासन एवं पुलिस बल द्वारा पुलिस लाईन ग्राउंड में किया गया। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 दिसंबर को ध्यान दिवस घोषित किया है। इसका उद्देश्य मानव कल्याण को मानसिक, भावनात्मक, शारीरिक, आध्यात्मिकता को बढ़ावा देना है।
ध्यान दिवस भारत की सांस्कृतिक विरासत और मानव कल्याण में भूमिका को वैश्विक मंच प्रदर्शित करता है। ध्यान केवल स्थिर बैठना नहीं है, ध्यान में असंभव कार्य भी संभव हो रहे हैं। यह हथियार उठाए बिना युद्धों को समाप्त कर रहा है। जंगल व नदियाँ जीवंत हो रही हैं। यह आक्रोश को करूणा में, भय को आशा में बदल रहा है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट, सीओ सीआरपीएफ सारंग, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, डीएफओ पुनीत गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा, एसडीएम मंडला सोनल सिडाम, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष ठाकुर सहित संबंधित उपस्थित थे।
महाविद्यालय अंजनिया में मनाया गया विश्व ध्यान दिवस
वहीं, शासकीय महाविद्यालय अंजनिया में विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर राजकुमार सिंगौर द्वारा विद्यार्थियों को तनाव, क्रोध, चिड़चिड़ापन, अनिद्रा आदि से मुक्ति पाने के लिए ध्यान की आवश्यकता एवं महत्व पर विद्यार्थियों को अपने दैनिक जीवन में ध्यान को अपनाने एवं नियमित अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया गया। डॉ. प्रशांत यादव द्वारा विद्यार्थियों को ध्यान, तनाव, एकाग्रता, सेल्फ अवेयरनेस एवं लाभ के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में डॉ. विजय मौर्य, डॉ. घनश्याम प्रसाद झारिया, डॉ. गरिमा छाबड़ा एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) तोमर