Haryana

राेहतक की ओमेक्स सिटी में आग से प्रभावित फ्लैट मालिकों की सहायता करे सरकार:  बीबी बतरा

21आरटीके6 : विधायक बीबी बतरा पीडित फ्लैट मालिकों से बातचीत कर घटना की जानकारी लेते -----------

विधानसभा में भी पीडितों के मुआवजे को लेकर उठाई जाएगी आवाज

रोहतक, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने सरकार व प्रशासन से ओमेक्स सिटी फेस-2 में भयंकर आगजनी से प्रभाति फ्लैट मालिकों को तुंरत आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि आगजनी के कारण फ्लैट मालिकों को करोड़ों रूपये का नुकसान हुआ है, ऐसे में सरकार व जिला प्रशासन का यह दायित्व बनता है कि वह पीडित लोगों की मदद करे। शनिवार को कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ओमेक्स सिटी फेस-2 पहुंचे और फ्लैटो में लगी आगजनी क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान पीडित फ्लैट मालिकों ने उन्हें बताया कि आग लगने के कारण करोडों रूपये का नुकसान हो गया है। पीडितो ने कहा कि अब उनके पास कुछ नहीं बचा है। वह पूरी तरह से परेशान व हताश है। विधायक बतरा ने लोगों से बाचीत की और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। साथ ही विधायक बतरा ने कहा कि वह इस मामले को विधानसभा में भी उठाएंगे और सरकार व जिला प्रशासन को बिना देरी किए हुए पीडितों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने मौके पर ही उपायुक्त को फोन कर तुंरत आगजनी से प्रभावित फ्लैट मालिकों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की। इस अवसर पर पार्षद कदम सिंह अहलावत, गुलशन ईशपुनियानी, सुरेन्द्र बतरा, अनुराग परवाना, चरणजीत शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे। दरअसल शुक्रवार शाम को ओमैक्स सिटी फेस 2 में बने फ्लैट में सिलेडर फटने से भयंकर आग लग गई थी, जिसके चलते आग ने विकराल रूप लेते हुए कई फ्लैटो को अपनी चपेट में ले लिया था। करीब एक दर्जन से अधिक फायर बिग्रेड की गाडियों द्वारा आग पर कड़ी मशक्त के बाद काबू पाया गया था। आग लगने के कारण करोड़ों रूपये का नुकसान हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top