– शिक्षा विभाग नए साल में प्रदेश भर में करवाएगा सर्वे
चंडीगढ़, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार के प्रयासों के बावजूद राजकीय स्कूलों में ड्राप आउट की समस्या बढ़ती जा रही है। शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में स्कूल छोड़ने वाले बच्चों का सर्वे कराने का फैसला लिया है। नए साल पर सर्वे की शुरुआत होगी। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से शनिवार को सर्वे का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
शिक्षा विभाग ने वर्ष 2025-26 के शैक्षणिक स्तर में स्कूल छोड़ चुके बच्चों को शिक्षा के साथ जोड़ने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है। इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला शिक्षा अधिकारी और शिक्षकों का विशेष सहयोग रहेगा। विभाग की ओर से अतिरिक्त जिला उपायुक्त, शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी और समस्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा को पत्र लिखकर हिदायत दी गई है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्कूल छोड़ चुके बच्चों की पहचान के लिए सर्वे कराया जाए।
प्रदेशभर में नए साल की शुरुआत के पहली जनवरी 2025 को स्कूल स्तर पर सर्वे शुरू होगा। दरअसल, नई शिक्षा नीति-2020 के प्राथमिक लक्ष्य को पूरा करने क लिए स्कूल छोड़ चुके बच्चों का नामांकन कराने की योजना तैयार की गई है। शिक्षा विभाग ड्राप आउट बच्चों का डाटा तैयार करेगा और नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होते ही उनका नामांकन शुरू किया जाएगा।
शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होने से पहले विभाग की ओर से ड्रापआउट बच्चों का डाटा तैयार किया जाता है, यही नहीं उनका नामांकन भी होता है, लेकिन शैक्षणिक सत्र के बीच में ही स्कूल छोड़ देते हैं। फिलहाल शिक्षा विभाग का लक्ष्य एससी और एसटी समुदायों के साथ सड़क पर रहने वाले बच्चों, भिखारियों, अनाथ व बेघर, प्रवासी, विमुक्त जनजातियों के समूहों की आबादी को शिक्षा के साथ जोडऩा है। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल स्तर पर छह दिन सर्वे का प्लान तैयार किया गया है। पहली जनवरी 2025 से लेकर 6 जनवरी तक सर्वे चलेगा। शिक्षक गांव स्तर पर सर्वे करेंगे। स्कूल न जाने वाले बच्चों की सूची तैयार करके स्कूल मुखिया को मुहैया कराई जाएगी। इसके बाद स्कूल मुखिया सूची को कलस्टर प्रमुख को मुहैया कराएंगे। स्कूल स्तर पर शिक्षक गांव में घर-घर जाकर सर्वे करें और डाटा तैयार करेंगे कि बच्चे स्कूल जा रहे हैं या नहीं, स्कूल नहीं जाने का कारण उल्लेखित करेंगे और आगामी सत्र के लिए बच्चों का नामांकन कराने के लिए अभिभावकों से आग्रह करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा