HimachalPradesh

हरोली में धर्मांतरण पर मामला दर्ज

ऊना, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस थाना हरोली के अंतर्गत धर्म परिवर्तन करवाने का मामला प्रकाश में आया है। जिस पर कार्रवाई करते हुए हरोली पुलिस ने धर्म परिवर्तन करवाने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार हरोली क्षेत्र के गांव लोअर बढेड़ा में कथित तौर पर धर्म परिवर्तन का कार्यक्रम चला हुआ था। जिसमें पंजाब व अन्य राज्यों से एक विशेष धर्म के लोग पहुंचकर लोगों को धर्म परिवर्तन करवाने का प्रयास कर रहे थे। जब इस बात की सूचना स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान को मिली तो उन्होंने मौका पर पहुंचकर कार्यक्रम में करवाए जा रहे धर्म परिवर्तन का विरोध किया।

इस दौरान दोनों पक्षों में धक्कामुक्की भी हुई और मामला पुलिस के पास पहुंचा। जहां दोनों पक्षों ने पुलिस के पास अपने-अपने साथ मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई। मामले की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन भी मौका पर पहुंचे और धर्म परिवर्तन करवा रहे कार्यक्रम का एकजुटता के साथ विरोध किया। जिसके बाद हरोली पुलिस ने धर्म परिवर्तन करवाने का मामला दर्ज किया।

एसपी राकेश सिंह ने बताया कि बढेड़ा गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ हिमाचल प्रदेश फ्रीडम ऑफ रिलीजन एक्ट 2019 की धारा 4 के तहत मामला दर्ज हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top