Madhya Pradesh

इंदौरः एमपी पीएससी ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों का धरना चौथे दिन भी जारी, अनशन पर बैठा छात्र हुआ बेहोश

इंदौर में एमपी पीएससी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे अभ्यर्थी

इंदौर, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) के खिलाफ सैकड़ों अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन लगातार चौथे दिन भी जारी है। शनिवार को करीब दो हजार अभ्यर्थी धरना स्थल पर पहुंचे हैं। इंदौर के अलावा आसपास के शहरों से भी अभ्यर्थी यहां आ रहे हैं। धरना स्थल पर सुबह कई अभ्यर्थी अपनी पढ़ाई करते नजर आए। वहीं, अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों में से एक अरविंद सिंह भदौरिया बेहोश हो गए। वे गुरुवार रात से राधे जाट के साथ आमरण अनशन पर थे, आसपास मौजूद अभ्यर्थी और यूनियन के पदाधिकारियों ने उन्हें संभाला।

दरअसल, अपनी विभिनन मागों को लेकर बुधवार सुबह दस बजे से नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (एनईवाययू) के बैनर तले सैकड़ों अभ्यर्थी एमपी पीएससी के कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हैं। धरना खत्म करने को लेकर शनिवार को भी दिनभर जिला प्रशासन के अधिकारी दबाव बनाते रहे। साथ ही अभ्यर्थियों पर कार्रवाई की बात कही, लेकिन अभ्यर्थियों ने धरना से उठने से साफ मना कर दिया। इधर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुद्दे को विधानसभा में उठाने पर जोर दिया।

अभ्यर्थी यह धरना परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाएं दिखाने, 100 फीसदी रिजल्ट जारी करने, रिक्त पदों पर तत्काल नियुक्तियां सहित अन्य मांगों को लेकर कर रहे हैं, लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी आयोग इस मामले में कोई आश्वासन नहीं दे पाया है। हालांकि, जिला प्रशासन के अधिकारी धरना समाप्त करने के प्रयास में जुटे हैं। उन्होंने धरना खत्म नहीं करने पर कार्रवाई करने की बात कही। साथ ही एफआईआर का भी डर बनाया। गुरुवार रात आठ बजे से राधे जाट और अरविंद भदौरिया अनशन पर बैठे हैं। उन्होंने मांगे नहीं माने जाने तक अनशन से उठने से इन्कार कर दिया है।

धरना प्रदर्शन में शनिवार को अभ्यर्थी फिल्म पुष्पा के फेमस डॉयलॉग को भी लेकर पहुंचे। हालांकि यह डॉयलॉग स्टूडेंट्स पर बेस था। इसके अलावा स्टूडेंट्स अलग-अलग तख्तियां लिए नजर आए। आंदोलन को विधायक कमलेश्वर डोडियर ने भी समर्थन दिया है। इससे पहले युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह भी पहुंचकर धरने का समर्थन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि युवक कांग्रेस पूरे प्रदेश में सीएम के पुतले का दहन करेगी। वहीं, अभ्यर्थियों का कहना है कि जो भी दल हमें समर्थन करना चाहते हैं वे सरकार के सामने इस मुद्दे को उठाएं। हमें समाधान चाहिए।

हालांकि, शुक्रवार शाम से देर रात तक दो बार अभ्यर्थियों की एमपीपीएससी अधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिसमें कोई समाधान नहीं निकलने पर अभ्यर्थी हड़ताल पर डटे हैं। अभ्यर्थी रणजीत ने बताया कि हम एमपीपीएससी के सचिव से लिखित में आश्वासन लेना चाहते थे, जिसके लिए वे तैयार नहीं थे। इसके चलते बैठक में कोई निर्णय नहीं निकला।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top