नलबाड़ी (असम), 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नलबाड़ी जिले के पूर्व माजदिया इलाके में चोरों द्वारा दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि नलबाड़ी के हाजो रोड पूर्व माजदिया इलाके में किराए के मकान में रहने वाले प्रदूत दास और सेमलों ईनटोनसा नामक दो व्यक्ति के घर में चोर प्रवेश कर लाखों रुपए का सामान चुराकर फरार हो गये।
चक्रधर कलिता के यहां प्रदूत दास और सेमलों ईनटोनसा किराए के मकान में रह रहे थे। चोर दोनों घरों से चार लाख रुपये से अधिक का सामान चुराकर फरार हो गए। घटना के संबंध में स्थानीय थाने में दोनों लोगों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी