Assam

पर्यटन की कोई सीमा नहीं: रंजीत दास

गुवाहाटी में शनिवार को विभागीय मंत्री रंजीत कुमार दास पर्यटन विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए।

– पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक

गुवाहाटी, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । असम के पर्यटन विभाग का कार्यभार संभालने के बाद, मंत्री रंजीत कुमार दास ने शनिवार को पहली बार विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पर्यटन की कोई सीमा नहीं है और वर्तमान सुविधाओं को बेहतर बनाने के साथ-साथ नए और नवाचारी कदम उठाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि असम के पर्यटन को और अधिक सशक्त बनाने और देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक है।

गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास स्थित पर्यटन निदेशालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में असम पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष ऋतुपर्ण बरुवा, उपाध्यक्ष दिलीप दास, पर्यटन विभाग के सचिव और निगम के प्रबंध निदेशक कुमार पद्मपाणि बोरा, विभागीय सचिव प्रभाती थाउसेंग, निदेशक रणोज कुमार बरकटकी, अतिरिक्त सचिव डॉ. देवजित खनिकर, सहायक सचिव मामनी परमेय और उप सचिव रोमि बरुवा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान मंत्री दास ने मौजूदा परियोजनाओं की प्रगति, सार्वजनिक-निजी भागीदारी की पहल, चाय पर्यटन के विस्तार, होम स्टे सुविधाओं और अन्य योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने पर्यटन निगम और निजी क्षेत्र के अंतर्गत संचालित होम स्टे के लिए एक मानकीकृत संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने का निर्देश दिया, ताकि पर्यटकों को उत्कृष्ट सेवा मिल सके।

मंत्री ने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि वर्तमान में चल रही परियोजनाओं को तय समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए। उन्होंने बताया कि असम में शांति और स्थिरता के चलते हाल के समय में बड़ी संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक आ रहे हैं। इसके अलावा, असम पर्यटन के प्रचार-प्रसार के लिए नए कदम उठाने पर जोर दिया।

बैठक के बाद मंत्री दास ने पर्यटन निदेशालय और गुवाहाटी के पल्टन बाजार स्थित असम पर्यटन विकास निगम कार्यालय का दौरा कर वहां की सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान निगम के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top