Gujarat

आबादी और जियो स्पेशल एनालिसिस के आधार पर खुलेंगे 24 नए पीएचसी

स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल

– राज्य सरकार ने दी सैद्धांतिक मंजूरी

अहमदाबाद, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल की अध्यक्षता में हाल में आयोजित बैठक में राज्य के विभिन्न जिलों में 24 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) खोलने की सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री पटेल ने कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों की बुनियादी सुविधाओं के ढांचे को और भी सुदृढ़ और उपयोगी बनाने में इन केन्द्रों का अहम योगदान होगा।

स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेष पटेल ने कहा कि हाल राज्य में भारत सरकार की ग्रामीण आबादी के नीति-नियमों के अनुसार स्वास्थ्य केन्द्र मंजूर किए गए हैं। इसके अनुसार सामान्य क्षेत्र में 30 हजार और आदिवासी क्षेत्र में 20 हजार की ग्रामीण आबादी पर एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंजूर किया जाता है। राज्य में वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर 1499 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पूर्ण रूप से मंजूर और कार्यरत हैं। मंत्री ने बताया कि हाल इन प्राथमिक केन्द्रों की मंजूरी में भौगोलिक परिस्थिति के आधाार पर आबादी के नीति-नियम को ध्यान में रखते हुए जियो स्पेशल एनालिसिस के आधार पर स्वास्थ्य केन्द्रों के बीच की दूरी को देखते हुए 24 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की मंजूरी दी गई है। इस नई व्यवस्था से दुर्गम और दूर-दराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को अच्छी तरह से उपलब्ध कराया जा सकेगा। जानकारी के अनुसार एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक मेडिकल ऑफिसर, लेबोरेटरी टेक्निशियन, जूनियर फार्मासिस्ट, सीनियर क्लर्क और स्टाफ की नियुक्ति की जाती है। पटेल ने कहा कि हाल जिन जगहों पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की कमी है, वहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की सेवा पहुंचाने में ये नए केन्द्र आशीर्वाद रूप साबित होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top