Haryana

सोनीपत: सरकारी नौकरी और विदेश भेजने के नाम पर 34.5 लाख की ठगी

21 Snp-2  सोनीपत: सोनीपत सेक्टर 27 थाना के जांच अधिकारी         एएसआई अशोक कुमार जानकारी देते हुए। बराबर में पीड़िता ओमपती

सोनीपत, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

में चार युवकों को सरकारी नौकरी और एक युवक को यूएसए भेजने का झांसा देकर 34.5 लाख

रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़िता ओमपति ने सत्संग में बनी धर्म बहन के जरिए

आरोपी से संपर्क किया। अपने बेटे समेत अन्य परिचितों को नौकरी दिलाने के लिए पैसे

दिए। सेक्टर-27 पुलिस ने शनिवार काे आरोपी नरेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, जो हरियाणा शिक्षा

बोर्ड में क्लर्क बताया जा रहा है।

ओमपति

ने बताया कि मुरथल गांव की किरण उसकी सत्संग बहन है, उसने उसकी पहचान नरेश से कराई।

किरण ने नरेश को भरोसेमंद बताते हुए कहा कि वह कई युवकों को नौकरी दिला चुका है और

कुछ को विदेश भी भेजा है। नरेश ने धर्म भाई होने का फायदा उठाते हुए घर आना-जाना शुरू

कर दिया। उसने ओमपति को सरकारी नौकरी और विदेश भेजने के लिए पैसों की मांग की। साहिल

उर्फ शालू को क्लर्क बनाने के लिए 3 लाख रुपये दिए। अक्षय को ग्रुप डी में भर्ती कराने

के लिए 2.5 लाख रुपये दिए। सुमित को क्लर्क बनाने के लिए 3 लाख रुपये कैश दिए। सोहित

उर्फ विवेक को क्लर्क बनाने के लिए 6.99 लाख रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर किए। बेटे

रवि को यूएसए भेजने के लिए 19 लाख रुपये विभिन्न खातों से दिए। न नौकरी मिली, न बेटा

विदेश गया, और न ही पैसे वापस मिले। सेक्टर-27

थाना के जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी नरेश के खिलाफ धारा 420 और 406

के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। महिला ने ठगी के सबूत के तौर पर रिकॉर्डिंग और एक

फोन सौंपा है। जल्द ही आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top