फरीदाबाद, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में पलवल और फरीदाबाद से सफर करने वाले दैनिक रेल यात्रियों की परेशानी बढऩे वाली है। रेलवे विभाग ने 5 शटल ट्रेनें 10 दिन के लिए बंद कर दी हैं। दिल्ली डिवीजन के शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग( रेलवे लाइन मरम्मत) का काम शुरू होने के कारण यह फैसला लिया गया है। इसके अलावा तीन शटल ट्रेनें अपने गंतव्य तक नहीं जाएंगी। अर्थात उन्हें शॉर्ट टर्मिनेट कर चलाया जाएगा।
रेलवे अधिकारियों की माने तो ट्रेनों का परिचालन अगले महीने 7 से 16 जनवरी 2025 तक प्रभावित रहेगा। वहीं दूसरी ओर झांसी मंडल के संदलपुर आंतरी रेलवे स्टेशन के बीच मरम्मत का काम चलने के कारण फरीदाबाद सेक्शन से होकर आने जाने वाली तीन एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन 22 दिसंबर तक प्रभावित रहेगा। डीएस भंडारी रेल अधीक्षक ने बताया कि शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइनों की मरम्मत का काम आगामी 26 दिसंबर से शुरू हो जाएगा और 16 जनवरी 2025 चल चलेगा। ऐसे में सभी ट्रेनों को चला पाना संभव नहीं होगा। अधिकारियों ने बताया कि शकूरबस्ती से चलकर पलवल जाने वाली 04408 शटल, 04410 शकूरबस्ती पलवल शटल, 04445 पलवल शकूरबस्ती शटल, 04915 बल्लभगढ़ शकूरबस्ती और 04421 पलवल शकूरबस्ती शटल 7 से 16 जनवरी तक नई दिल्ली के आगे कैंसिल रहेगी। जबकि 04437 पलवल शकूरबस्ती शटल 120 मिनट तक रोककर चलाया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर