Madhya Pradesh

राजगढ़ः सिटी थाना के सामने कांग्रेसियों का प्रदर्शन, पुलिस पर लगाए आरोप  

कांग्रेसियों  का प्रदर्शन,पुलिस पर लगाए आरोप

राजगढ़, 21 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । शहर थाना ब्यावरा में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज होने के विरोध में शनिवार को जिले भर के कांग्रेसियों ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, साथ ही सत्ता पक्ष के संरक्षण में पुलिस पर भ्रष्टाचारी करने का आरोप लगाए। कांग्रेसियों का कहना है कि बीते रोज एनएसयूआई के कार्यकर्ता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जुड़े मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे थे, तभी पुलिस ने कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी की और जबरन थाने में ले जाकर मानसिक रुप से प्रताड़ित किया।

प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक रामचंद्र दांगी ने कहा थाने में कार्यकर्ताओं को धमकाया गया कि यदि भाजपा के विरोध में प्रदर्शन करोगे तो मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस का इस प्रकार का रवैया बर्दाश्त नही किया जाएगा। पूर्व विधायक दांगी ने थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह धाकड़ पर आरोप लगाते हुए कहा कि शहर में जुआ-सट्टा और नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। ब्यावरा थाना अवैध कमाई का केन्द्र बन चुका है, भाजपा और पुलिस की मिलीभगत से आमजन को नुकसान हो रहा है। कांग्रेस नेता चंदर सिंह सौंधिया ने कहा कि ब्यावरा शहर की गली-गली में सट्टा, जुआ और नशे का कारोबार बैखोफ चल रहा है जबकि पुलिस मूकदर्शक होकर तमाशा देख रही है। कांग्रेस का कहना है कि एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर दर्ज एफआईआर वापस ली जाए, टीआई को हटाया जाए, जुआ-सट्टा व नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई की जाए और पुलिस निष्पक्ष तरीके से काम करे। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि उनकी मांगों पर कार्रवाई नही की गई तो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top