कुलगाम, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर पुलिस के साइबर सेल ने दक्षिणी कुलगाम जिले में ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों में 11 लाख रुपये से अधिक की राशि बरामद की है।
एक प्रवक्ता ने कहा कि चालू वर्ष के दौरान कुलगाम में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साइबर सेल को आम जनता से उनके मोबाइल फोन गुम/चोरी होने के बारे में कई आवेदन और रिपोर्ट प्राप्त हुईं। इन आवेदनों और रिपोर्टों पर कार्रवाई करते हुए डीएसपी मुख्यालय कुलगाम की देखरेख में साइबर सेल कुलगाम की एक विशेष और समर्पित टीम ने अब तक विभिन्न स्थानों से 30 स्मार्टफोन बरामद किए हैं जो या तो खोए हुए थे या चोरी हो गए थे। सभी 30 स्मार्टफोन कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उनके कानूनी मालिकों को सौंप दिए गए।
इसके अलावा साइबर सेल कुलगाम ने बड़े पैमाने पर ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों को सुलझाया जिसमें 11,09,565 रुपये की राशि वसूल की गई और सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद पीड़ित के खाते में वापस कर दी गई और विभिन्न शिकायतें प्राप्त होने पर 21,88,715 रुपये की राशि रोक दी गई।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता