नाहन, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा संस्थानों में गेस्ट टीचरों की नियुक्ति और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में पदों की संख्या के आधार पर भर्ती करने के प्रावधान के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने आज नाहन में जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने नगर में हाथों में झंडे और तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया और उपायुक्त कार्यालय के बाहर नारेबाजी की।
एबीवीपी के कैम्पस अध्यक्ष कमल ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार पिछले दो वर्षों में छात्रों के लिए कोई विशेष कदम नहीं उठा पाई है और बेरोजगारी की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि गेस्ट टीचरों की नियुक्ति के प्रावधान से छात्रों को स्थायी रोजगार मिलने की संभावना बहुत कम है और यह बेरोजगार युवाओं के लिए निराशाजनक स्थिति है।
कमल ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि छात्र हित में ठोस कदम उठाए जाएं। यदि सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो एबीवीपी द्वारा भविष्य में इसी तरह के और प्रदर्शन किए जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर