HimachalPradesh

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कालाअंब में जागरूकता कार्यक्रम

नाहन, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस, कालाअंब में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नाहन के सहयोग से नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आज एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

उपायुक्त सुमित खिम्टा ने अपने संबोधन में कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे की लत में इस कदर फंस चुकी है कि वह अपनी जिम्मेदारियों से अनजान हो गई है। उन्होंने बताया कि नशे का सेवन न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि इससे परिवारों और समाज पर भी गंभीर आर्थिक और मानसिक प्रभाव पड़ते हैं। उन्होंने छात्रों से नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वे न सिर्फ स्वयं नशे से बचें, बल्कि अपने साथियों और समाज को भी इस आदत से दूर रहने के लिए प्रेरित करें।

उपायुक्त ने छात्रों को यह भी बताया कि समाज में नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूकता फैलाना बेहद आवश्यक है। उन्होंने अच्छे संगति और आदर्श जीवन जीने पर जोर दिया, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव आ सके।

इस अवसर पर हिमालयन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष रजनीश बंसल और उपाध्यक्ष विकास बंसल ने भी छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों और सरकार द्वारा नशे की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान, हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. आर बी शर्मा ने छात्रों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और इससे उत्पन्न होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top