पलवल, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पलवल में हथियार के बल पर ड्यूटी जाते समय युवक को सवारी गाड़ी से खींच कर जानलेवा हमला कर मोबाइल लूटने का मामला सामने आया है। चांदहट थाना पुलिस ने युवक के चाचा की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार काेशा गुलावद गांव निवासी सतीश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका भतीजा गौरव फरीदाबाद अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए गुलावद गांव के बस स्टैंड पर खड़ा हुआ था। उसी दौरान मोहम्मदपुर गांव निवासी महेश अपनी ईको गाड़ी को लेकर वहां पहुंचा, जिसमें तीन सवारी बैठी हुई थी। गौरव भी फरीदाबाद जाने के लिए गाड़ी में बैठ गया। गाड़ी जब हसनपुर-पलवल मार्ग पर कमरावली मोड के पास पहुंची, तभी तीन-चार युवकों ने गाड़ी को रुकवाया। आरोप है कि आरोपी युवकों ने अवैध पिस्टल निकाल कर गाड़ी के चालक की कनपटी पर लगा दी। जिसके बाद दो युवकों ने गौरव को गाड़ी से खींच लिया और लाठी-डंडों से पिटना शुरू कर दिया। गाड़ी के चालक व सवारियों के हाथ जोड़ने पर भी आरोपियों ने गौरव को नहीं छोड़ा। आरोपियों ने गाड़ी ड्राइवर व सवारियों को पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से जाने के लिए कहा, डर के कारण ड्राइवर गाड़ी को आगे ले गया और गौरव के परिजनों को फोन पर सूचना दे दी। सूचना पर परिजन पहुंचे, तो गौरव उन्हें बेहोश मिला, आरोपी गौरव का फोन लूट कर साथ ले गए। चांदहट थाना प्रभारी सुंदरपाल ने शनिवार को बताया कि पीडित पक्ष के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग