Uttar Pradesh

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए तैयारियां पूर्ण

परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते जिलाधिकारी

बागपत, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बागपत में पीसीएस परीक्षा पहली बार होने जा रही है। जिलाधिकारी ने शनिवार को परीक्षा केद्रों का निरीक्षण किया और सभी तैयारियों को देखा। उनका कहना है कि जनपद में पीसीएस की परीक्षा निष्पक्ष और नकलविहीन की जाऐगी।

22 दिसंबर को बागपत के 13 परीक्षा केंद्रों पर पीसीएस की परीक्षा दो पालियां में आयोजित कराई जाएगी। जोनल मजिस्ट्रेट ,सेक्टर मजिस्ट्रेट ,स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने जैन इंटर कॉलेज खेकड़ा के परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया जिसमें 384 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं ।सभी कमरों में दीवार घड़ी लगाई गई है। प्रकाश व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए हैं । स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट सात बजे से पुलिस बल के साथ गेट पर तैनात रहेंगे। जनपद के 13 परीक्षा केंद्रों राजकीय कन्या इण्टर काॅलेज, बागपत श्री यमुना इण्टर काॅलेज, बागपत, इण्टरमीडिएट काॅलेज, सरूरपुर खेड़की, डी०ए०वी० इण्टर काॅलेज , टटीरी, बागपत सर्व हितकारी इण्टर काॅलेज, मीतली, बागपत, जैन इण्टर काॅलेज, खेकडा, बागपत, जनता वैदिक डिग्री काॅलेज, बडौत, बागपत, दिगम्बर जैन काॅलेज, बडौत, जनता वैदिक इण्टर काॅलेज बडौत,गाँधी विद्यालय इण्टर काॅलेज खेकडा, दिगम्बर जैन इण्टर काॅलेज, बडौत दिगम्बर जैन पॉलिटेक्निक, बडौत, जैन स्थानकवासी गर्ल्स इण्टर काॅलेज बडौत को बनाया गया है। परीक्षा केंद्रों को तहसील स्तरीय तीन जोन में विभाजित किया गया है जिसमें संबंधित उप जिला अधिकारी एवं क्षेत्र अधिकारी पुलिस को संबंधित तहसील का जोनल नामित किया गया है। परीक्षा प्रथम पाली में सुबह आठ बजे से लेकर 8ः45 तक प्रवेश किया जाएगा जबकि दोपहर की दूसरी पाली में एक से दोपहर 1ः45 तक अभ्यर्थी को प्रवेश दिया जाएगा इसके बाद किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा प्रथम पाली का परीक्षा समय 9ः30 से 11ः30 तक का है जबकि द्वितीय पाली का समय 2ः30 बजे से 4ः30 तक का है। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के जनपद के 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिलाधिकारी के सख्त निर्देश है कि पीसीएस परीक्षा केंद्रों पर अगर कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मोबाइल स्मार्टफोन कैलकुलेटर आदि लेकर जाता है तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी और उसे तत्काल जेल भेजा जाएगा। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद खेकड़ा कृष्ण कुमार भड़ाना, जैन इंटर काॅलेजके प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी

Most Popular

To Top