हरिद्वार, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । डीपीएस दौलतपुर में शनिवार काे सिनार्जिया-फिएस्टा ऑफ रिदम एंड रेस (गति एवं लय का उत्सव) उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमैन विकास गोयल, निदेशक अजय जैन और पीयूष जैन, प्रधानाचार्य पूनम श्रीवास्तव और डीपीएस कनखल स्कूल प्रभारी अमिता ओहरी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
खेल आयोजन में कई तरह की गतिविधियां शामिल थी, जैसे 100 मीटर दौड़, 50 मीटर दौड़, रिले रेस आदि। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया। प्रेप कक्षा व पहली कक्षा से चौथी कक्षा के नन्हे-मुन्ने कलाकारों ने सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति दी। छात्रों के नृत्य ने उपस्थित सभी का मन मोह लिया। प्रतिभागियों ने पूरे दिन उत्साह का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विजयी छात्रों को विशिष्ट अतिथियों ने मेडल प्रदान किए। अतिथियों ने छात्रों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। यह हमें अनुशासन टीमवर्क और स्वस्थ जीवन शैली का पाठ पढ़ाते हैं।
डीपीएस कनखल स्कूल प्रभारी अमिता ओहरी ने अतिथियों व अभिभावकों का आभार प्रकट किया। इसके उपरांत नन्हे-मुन्ने कलाकारों ने ग्रैंड फिनाले डांस का आयोजन किया। डांस देखकर बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों के चेहरों पर उत्साह और गर्व झलक रहा था।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला