Haryana

नाबालिग लड़की को आत्महत्या के लिए किया मजबूर, मोहम्मद मोहसिन गिरफ्तार

बहादुरगढ़ पुलिस के हिरासत में आरोपी मोहम्मद मोहसिन

झज्जर, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़ के सेक्टर-6 थाना क्षेत्र की कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले एक श्रमिक परिवार की नाबालिक बेटी ने एक युवक से तंग आ फंदे से लटक कर जान दे दी। पुलिस ने इस आरोप में मोहम्मद मोहसिन नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। सेक्टर छह थाना बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक कर्मबीर ने बताया कि बिहार मूल एक व्यक्ति अपने परिवार सहित कई वर्ष से बहादुरगढ़ में किराए पर रहता है और ई-रिक्शा चलाता है।

शुक्रवार 19 दिसंबर को उसको उसके पड़ोसी ने सूचना दी कि उसकी लड़की बीमार है। जिसे अस्पताल में ले गए हैं। इस सूचना पर वह अस्पताल गया तो पता चला कि उसकी बेटी की मौत हो गई है। अपनी बेटी की मौत का कारण जानने के लिए वह घर पहुंचा और देखा तो पंखे पर चुन्नी लटकी हुई थी। पता चला कि एक लड़का उनके घर आया था वही लड़का उनकी बेटी को अस्पताल भी ले गया।

पीड़ित पिता ने कहा कि यह वही लड़का है जो उनकी बेटी को बार-बार परेशान करता था। जिससे तंग आकर उनकी लड़की ने आत्महत्या की है। थाना प्रभारी कर्मवीर ने बताया कि इसी सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर छह बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया और मामले के आरोपी मोहम्मद मोहसिन निवासी मब्बी बेलौना, बिहार के तौर पर की गई। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी लड़की पर दबाव बना रहा था। जिससे परेशान होकर लड़की ने आत्महत्या की है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top