नई दिल्ली, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य जिला की ऑपरेशन यूनिट टीम ने एक हिट एंड रन (सड़क हादसे के मामले फरार) मामले में फरार शाहबाज नामक व्यक्ति को गिरफ्तार
किया है। वह घटना के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार आरोपित शाहबाज सीलमपुर का रहने वाला है। मध्य जिले के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि शाहबाज के ऊपर न्यू उस्मानपुर थाने में करीब 6 साल पहले सड़क हादसे का मामला दर्ज हुआ था। उस मामले में बाद में कोर्ट ने उसे भगोड़ा भी घोषित कर दिया था। डीसीपी के अनुसार मध्य जिला की ऑपरेशन यूनिट भगोड़े बदमाशों की जांच कर रही थी। इस बीच पुलिस टीम को शाहबाज के बारे में गुप्त सूचनामिली। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता कर सीलमपुर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी